पार्टी कोई हो यहांं परिवार ही 'उम्मीदवार'

Shwetank Ratnamber
Apr 06, 2024

मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद

कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटों पर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP)-जेडीएस (JDS) गठबंधन के बीच है. सबने 18 सीटों पर 23 ऐसे उम्मीदवारों को उतारा है, जो पार्टी नेताओं के परिवार के सदस्य या रिश्तेदार हैं. जैसे खरगे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि गुलबर्गा से प्रत्याशी हैं.

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई

इन राजनीतिक घरानों के बेटे-बेटियां, भाई-भाई, बहन-भाई, पत्नियां और अन्य रिश्तेदार भी चुनाव लड़ रहे हैं. जैसे डीके सुरेश, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई। बंगलूरू ग्रामीण।

देवेगौड़ा परिवार

पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी, खुद JDS के अध्यक्ष हैं. वो मांड्या से उम्मीदवार हैं.

देवेगौड़ा खानदान से दूसरा उम्मीदवार

पूर्व पीएम देवेगौड़ा के दामाद जी सीएन मंजूनाथ, BJP के टिकट पर बेंगलूरू ग्रामीण से चुनावी मैदान में हैं.

येदुरप्पा फैमिली

पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शिवमोगा से उम्मीदवार हैं.

तेजस्वी सूर्या फैमिली

तेजस्वी सूर्या, बसवनादगुडी के विधायक रवी सुब्रमण्यम के रिश्तेदार है. बंगलूरू दक्षिण से उम्मीदवार हैं.

हितनाल परिवार

राजशेखर हितनाल, कोप्पल विधायक राघवेंद्र हितनाल के भाई. कांग्रेस के टिकट पर कोप्पल सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं.

हेबालकर परिवार

कांग्रेस पार्टी से मृणाल हेबालकर, महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेबालकर के बेटे हैं. उन्हें बेलगावी से टिकट मिला है.

शाही परिवार

यदुवीर केसी वाडियार, मैसूर के पूर्व राजा व सांसद श्रीकांतदत्त वाडियार के दत्तक पुत्र हैं. चामराजनगर सीट से उम्मीदवार हैं.

VIEW ALL

Read Next Story