किस राज्य में लोग सबसे ज्यादा दबाते हैं NOTA?

Devinder Kumar
Apr 06, 2024

दबा सकते हैं नोटा बटन

चुनावों में अगर वोटर किसी भी कैंडिडेट को पसंद नहीं करते तो वे NOTA का बटन दबा सकते हैं.

रद्द हो सकता है चुनाव

अगर किसी चुनाव में नोटा के वोट सबसे ज्यादा पड़ें तो वहां पर चुनाव रद्द हो जाते हैं.

पहले नंबर पर गोपालगंज

अगर 2019 के चुनावों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा नोटा के वोट बिहार के गोपालगंज में पड़े थे.

48 हजार ने दबाया नोटा

उस दौरान गोपालगंज में 48 हजार वोटर्स ने किसी भी उम्मीदवार को पसंद न कर नोटा पर वोट डाले.

दूसरे नंबर पर अराकू

दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का अराकू रहा, जहां पर 47 हजार 977 लोगों ने नोटो को वोट डाला.

पश्चिम चंपारण तीसरे पर

नोटा के मामले में तीसरा स्थान बिहार का पश्चिम चंपारण रहा, जहां पर 45 हजार 699 वोट मिले.

बस्तर को मिला चौथा स्थान

इस कड़ी में चौथा स्थान छत्तीसगढ़ के बस्तर को मिला, जहां नोटा को 41 हजार 667 मत डाले गए.

दमन-दीव पांचवे नंबर पर

नोटा को वोट देने वाले क्षेत्रों में दमन-दीव पांचवी पोजिशन पर रहा. उसे केवल 1487 वोट मिले.

अंडमान-निकोबार

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1,412 लोगों ने 2019 में नोटा को वोट दिए.

अनंतनाग सातवें नंबर पर

जम्मू कश्मीर का अनंतनाग नोटा की इस लिस्ट में सातवें स्थान पर रहा.

VIEW ALL

Read Next Story