वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं? 2 मिनट में करें पता
Shwetank Ratnamber
Feb 17, 2024
स्टेप-1
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (National Voters' Service Portal) पर विजिट करें.
स्टेप-2
Search in Electoral Roll पर क्लिक करें.
स्टेप-3
अगले पेज पर, आप नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक का उपयोग करके अपना नाम वोटर लिस्ट में में है या नहीं देख सकते हैं. अब अपनी डिटेल्स के बेस पर खोजें या फिर EPIC नंबर से खोजें
SMS करके चेक करें
SMS भेजने का फॉर्मेट इस प्रकार है.
EPIC <स्पेस>वोटर आईडी नंबर . इसे 1950 पर भेज दें. यहां EPIC मतलब 10 अंको का चुनाव फोटो पहचान पत्र है.
हेल्पलाइन से चेक करें
मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए निर्वाचन आयोग के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1950 डायल करें. IVR पर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें. फिर बताये स्टेप्स फॉलो करें.
चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप का यूज करें
अगर आप वेबसाइट के जरिए अपना नाम नहीं खोज पा रहे हैं तो आप चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप का यूज कर सकते हैं, इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से Voter helpline app को डाउनलोड करलें. इसके बाद सामने आए तीन ऑप्शन में पहले वाले में वोटर आईडी कार्ड में दिए गए बार कोड को स्कैन करके अपना नाम चेक कर सकते हैं, दूसरे में नाम, पिता या पति का नाम, आयु, लिंग, राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भरकर अपना नाम देख सकते हैं और तीसरे में आप वोटर आईडी क्रमांक से पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.