Lok Sabha elections

बज गया बिगुल, 7 चरणों में होगी वोटिंग, 4 जून को नतीजे, देखें शेड्यूल

KIRTIKA TYAGI
Mar 16, 2024

निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है.

देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (CEC) राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 04 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होंगे.

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार के मुताबिक, पहला चरण '19 अप्रैल', दूसरा चरण '26 अप्रैल', तीसरा चरण '7 मई', चौथा चरण '13 मई', पांचवां चरण '20 मई', छठा चरण '25 मई' और सातवां चरण '1 जून' को होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस चुनाव में 85 साल से ज्यादा के वोटर अपने घर से ही वोट डाले पाएंगे.

चुनाव आयोग हाथी, घोड़ा और हेलीकॉप्टर तक से सब जगहों पर पहुंचेगा.

CEC राजीव कुमार ने कहा कि 'हम ऐसे चुनाव कराना चाहते हैं, जिससे दुनिया में हमारे लोकतंत्र की साख और मजबूत हो.

इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को चेतावनी दी गई कि कोई भी फेक न्यूज ना फैलाएं.

विवादित बयानबाजी ना करें. इसके अलावा धनबल के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी. उसको रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story