Lok Sabha elections

पहली बार कब हुआ था लोकसभा का चुनाव? क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब

KIRTIKA TYAGI
Feb 24, 2024

Lok Sabha

भारत के लोकसभा चुनाव को दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव माना जाता है.

इसमें लाखों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं और करोड़ों मतदाता मतदान करते हैं.

भारत में लोकसभा के चुनाव साल 1951 से कराए जा रहे हैं.

पहली लोकसभा के चुनाव 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 के बीच कराए गए थे.

उस समय लोकसभा में कुल 489 सीटें थीं लेकिन संसदीय क्षेत्रों की संख्या 401 थी.

लोकसभा की 314 संसदीय सीटें ऐसी थीं जहां से सिर्फ़ एक-एक प्रतिनिधि चुने जाने थे.

वहीं 86 संसदीय सीटें ऐसी थी जिनमें दो-दो लोगों को सांसद चुना जाना था.

M. A. Ayyangar

पहली लोकसभा के उपाध्यक्ष एम अनंतशयनम अय्यंगर थे.

उनका कार्यकाल 30 मई,1952 से सात मार्च, 1956 तक था.

lok sabha

अब तक लोकसभा के 17 चुनाव हो चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story