मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित हैं ये 7 फिल्में

Ritika
Sep 25, 2023

मुंशी प्रेमचंद की कहानियां और उपन्यास

मुंशी प्रेमचंद की कहानियां और उपन्यास आज भी काफी लोग पढ़ा करते हैं.

कहानियां और उपन्यास

उनकी कहानियां और उपन्यास पर कई फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं उनमें से कुछ फिल्मों को तो नेशनल अवॉर्ड भी मिला है.

सेवासदनम

सेवासदनम ये एक तमिल फिल्म थी. ये फिल्म प्रेमचंद की कहानियां और उपन्यास पर आधारित है

गोदान

गोदान भी लोगों के काफी पसंद आई थी मुंशी प्रेमचंद का आखिरी संपूर्ण उपन्यास था.

सद्गति

सद्गति ये एक रीयल लाइफ पर आधारित है जिसे देखकर कई लोग भावूक भी हो गए थे.

गबन

गबन युवक के नैतिक होने पर इस फिल्म को बनाया गया है जो मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास पर बनी है.

शतरंज के खिलाड़ी

शतरंज के खिलाड़ी ये फिल्म भी मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास पर आधरित है.

ओका ऊरी कथा

ओका ऊरी कथा ये बेहद ही बेहतरीन फिल्म थी जो प्रेमचंद के उपन्यास पर आधरित है.

हीरा मोती

हीरा मोती प्रेमचंद के उपन्यास पर आधरित ये फिल्म साल 1959 में आई थी.

VIEW ALL

Read Next Story