42 साल की हो गईं 'देवसेना', जानते हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 'Queen' ने कितनी की है पढ़ाई

Arti Azad
Nov 07, 2023

Anushka Shetty Birthday:

अनुष्का शेट्टी और उनके चाहने वालों के लिए आज बेहद स्पेशल दिन है. अनुष्का आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

आज हम जानेंगे पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का कितनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन रखती हैं और उनका फैमिली बैकग्राउंड क्या है...

ये था अनुष्का का रियल नेम

अनुष्का जन्म 7 नवंबर 1981 को मैंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था. उनके पेरेंट्स ए.एन विट्ठल शेट्टी और प्रफुल्ला ने बड़े प्यार से उनका नाम स्वीटी रखा था. उनके दो बड़े भाई गुनरंजन और साईं रमेश शेट्टी हैं.

ये डिग्री रखती हैं अनुष्का

अनुष्का की शुरुआती पढ़ाई मैंगलुरु में हुई. इसके बाद उन्होंने BCA की डिग्री हासिल की. अपने पिछले 18 साल के एक्टिंग करियर में अनुष्का शेट्टी अब तक 50 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं.

योग इंस्ट्रक्टर से बनीं एक्ट्रेस

योग गुरु भरत ठाकुर से योग सीखकर अनुष्का योग इंस्ट्रक्टर बन गईं. एक दिन क्लास में साउथ फिल्म डायरेक्टर मेहर रमेश की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने अनुष्का को हीरोइन बनने का ऑफर दिया.

अनुष्का एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं जानती थीं, उनका फिल्मों से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था, इसलिए उन्होंने डायरेक्टर के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.

फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री

हालांकि, डायरेक्टर के काफी समझाने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म 2005 में आई 'सुपर' थी, जिसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था

लंबा

अनुष्का को बाहुबली में देवसेना के किरदार से पूरे देश में पहचान मिली. अब वर्षों बाद उन्होंने इंडस्ट्री में वापसी की है, वह बाहुबली के बाद लंबे ब्रेक पर चली गई थीं.

जबरद्स्त वापसी

इसी साल अनुष्का की 'मिस्टर पोलीशेट्टी' रिलीज हुई, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला. जल्द ही उनकी फिल्म 'कंथानर- द वाइल्ड और सॉर्सेरर' रिलीज होगी.

अब तक है सिंगल

40 पार होने के बावजूद भी अनुष्का ने अब तक शादी नहीं की है. हालांकि, रह-रहकर उनका नाम को-स्टार प्रभास संग जुड़ता रहता है, लेकिन दोनों ही इन खबरों को नकारते रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story