बच्चों का मन बहुत ही चंचल प्रवृत्ति का होता है. जब भी उन्हें पढ़ने के लिए बोला जाता है, तब वह थोड़ी देर पढ़ने के बाद इधर-उधर करने लगते हैं.
कुल मिलाकर एक जगह टिककर बैठते ही नहीं है, लेकिन कुछ नायाब तरीके हैं जिन्हें अपना कर उसका मन पढ़ाई में लगा सकते हैं.
आइए जानते हैं क्या हैं वह तरीके जिससे बच्चे मन लगाकर पढ़ेंगे और देर तक एक जगह बैठेंगे.
बच्चे के साथ बैठें
आपके बच्चे सही से पढ़ें इसके लिए आपको भी उनके साथ समय देना पढ़ेगा. जिससे बच्चे में पढ़ने की ललक बढ़ेगी.
परीक्षा अंक को लेकर दबाव न डालें.
शायद ही कोई माता-पिता हों, जो अपने बच्चे से क्लास में टॉप करने की ख्वाहिश न रखते हों. क्लास का हर बच्चा तो टॉप नहीं कर सकता है. ऐसे में अपने बच्चों पर अंक को लेकर दबाव न बनाएं. बच्चे के नंबर कम आने पर उस पर गुस्सा करने की बजाए उसे हमेशा मोटिवेट करें.
पढ़ाई का माहौल भी है जरूरी
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खूब मन लगाकर पढ़े तो सबसे पहले उसके लिए घर में पढ़ाई का माहौल बनाएं. बच्चे की पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह का शोर या फिर गपशप न होने दें.
पढ़ाई का शेडयूल
बच्चे के होमवर्क के अलावा उसकी पढ़ाई के लिए भी एक शेडयूल बनाएं. जिसके अनुसार बच्चे के हर विषय की कठिनाईयों को दूर करते हुए रिवीजन करवाएं. दिन में कितने घंटे बच्चे को पढ़ना है, कौन-सा विषय किस दिन और कब पढ़ना है जैसी बातों पर खास गौर दें.
गलतियों से सीखने में करें मदद
अगर किसी वजह से बच्चा परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाता है तो उसे डांटने या उसकी तुलना दूसरे बच्चों से करने की जगह उससे प्यार से पेश आएं. उसे अगली बार अच्छे नबंर लाने के लिए मोटिवेट करें.