आखिर क्यों Heeramandi देख अदिति राव हैदरी के मंगेतर की आंखें हो गई थीं लाल?

Mridula Bhardwaj
May 26, 2024

हीरामंडी

अदिति राव हैदरी 'हीरामंडी' में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर खूब तारीफें बटोर रही हैं.

मंगेतर सिद्धार्थ

'बिब्बोजान' के रूप में अदिति राव हैदरी ने दर्शकों के साथ-साथ अपने मंगेतर सिद्धार्थ का दिल भी जीत लिया है.

रिएक्शन

हाल ही में अदिति राव हैदरी ने बताया कि 'हीरामंडी' को देखने के बाद उनके मंगेतर सिद्धार्थ का रिएक्शन कैसा था?

आंखें लाल

अदिति ने ग्लाटा के साथ इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्थ की आंखें लाल हो गई थीं और सूज गई थीं.

फोन किया

अदिति ने कहा, ''सिद्धू ने 'हीरामंडी' देखने के बाद मुझे फोन किया और वह कुछ नहीं बोल पाए.'

संजय सर से मिलना चाहता हूं

'सिद्धार्थ ने सिर्फ इतना कहा कि मैं आकर संजय सर से मिलना चाहता हूं. इसके बाद वह कुछ कह पाए.'

हमारे परिवार में 2 फ्रीडम फाइटर

'सिद्धार्थ ने कहा कि अब हमारे परिवार में 2 फ्रीडम फाइटर हैं. भगत सिंह और बिब्बो जान.'

सगाई

बता दें कि अदिति राव हैदरी ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ तेलंगाना में सगाई की थी.

सगाई की अंगूठी

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने सगाई की अंगूठी के साथ तस्वीरें शेयर कर फैन्स को सरप्राइज दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story