Anupamaa 11th July: चाकू की नोक पर धमकी, अनु-अनुज को अलग करेगा ये शख्स!
Prachi Tandon
Jul 11, 2024
नया एपिसोड
अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में पहले शाह हाउस का ड्रामा देखने को मिलेगा. जहां पाखी और तोषू अनुपमा पर दोष लगाएंगे, तो अनुज उसका साथ देगा.
वनराज की जिद्द
वनराज बार-बार अनुपमा को NOC पर साइन करने और उसके घर से चले जाने के लिए कहेगा.
वनराज का सवाल
वनराज फिर अनुपमा से तीखा सवाल करेगा कि क्या उसे भी प्रॉपर्टी में शेयर चाहिए. जिसपर अनुज कहेगा कि अनु को किसी चैरिटी की जरूरत नहीं है.
अनुपमा परेशान
अनुपमा को वनराज और पाखी-तोषू की बातों से इतना फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन वह बा-बापूजी को ललेकर परेशान होगी.
आद्या के आरोप
अनुपमा अपनी बेटी आद्या की केयर करती है लेकिन वह उसपर उल्टा ही भड़क जाती है.
मां को करेगी बेइज्जत
आद्या एक बार फिर अपनी मां को बेइज्जत करेगी और कहेगी कि उसकी वजह से अनुज और श्रुति का रिश्ता टूटा है.
अनुपमा देगी जवाब
आद्या से अनुपमा कहेगी कि वह बार-बार मां का फर्ज गिनाती है क्या वह बेटी का फर्ज निभा रही है.
आद्या की धमकी
आद्या, अनुपमा को उसकी और अनुज की जिंदगी से चले जाने के लिए कहेगी. आद्या चाकू की नोक पर अनुपमा को धमकी देगी.
नया ट्विस्ट
अनुज, श्रुति से फोन पर कहेगा कि वह अनु को लेकर आ रहा है. लेकिन जब वह कमरे में जाता है उसे अनु और आद्या दोनों ही नहीं मिलते. अब देखना होगा कि आगे कहानी कैसे लीप की तरफ बढ़ती है.