Anupamaa 13 July: अनुपमा ने तोड़ा रिश्ता, टूटा अनुज, नए ट्विस्ट में ऐसे बदलेगी कहानी

Prachi Tandon
Jul 13, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनु और अनुज टूटते-बिखरते दिखाई देंगे.

तोड़ा रिश्ता

अनुपमा बार-बार अनुज से दूर चले जाने के लिए कहेगी. लेकिन अनुज नहीं मानेगा.

अनु की धमकी

अनुपमा हारकर अनुज से कहेगी कि अगर वह दूर नहीं गया तो वह उसका मरा मुंह देखेगा.

अनुज टूटा

अनुपमा की बातें सुनकर अनुज बुरी तरह टूट जाएगा और कहेगा कि जैसा अनु चाहेगी वैसा ही वह करेगा.

टूटी अनुपमा

अनुपमा भी अनुज के जाने के बाद रोती-बिलखती नजर आएगी कि अब सब कुछ खत्म हो गया है.

वनराज की धमकी

तो वहीं तो तोषू और पाखी वनराज पर दबाव बनाएंगें. वनराज गुस्से में धमकी देगा कि अब प्रेशर बनाया तो वह फ्लैट क्या पार्किंग भी नहीं देगा.

आद्या से बात

अनुपमा, आद्या से कहेगी कि जो उसके साथ किया वह अपने पापा के साथ कभी ना करे.

आद्या ने तोड़ा दिल

आद्या जाते-जाते अनुपमा से कहेगी कि वह अपने पापा से अपनी और श्रुति में उन्हें बुलाने के लिए जरूर कहेगी.

नया ट्विस्ट

अनुपमा आखिरी बार अनुज को मिलने के लिए घर से निकलेगी लेकिन मिल नहीं पाएगी. इसके बाद अनुपमा की कहानी पूरी तरह से बदलती नजर आएगी.

VIEW ALL

Read Next Story