Anupamaa 14 July: अनु-अनुज के बीच देविका कराएगी सुलह, जानें कैसे आद्या बनेगी बीच की दीवार?

Prachi Tandon
Jul 14, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज अमेरिका जैसे ही पहुंचेगा. देविका उसके घर आ जाएगी.

अनुपमा की बात

देविका, अनुज से पूछेगी कि वह अपने साथ अनुपमा को क्यों नहीं लेकर आया. अनुज बताएगा कि अनुपमा ने अपनी कसम दी थी.

किंजल का सवाल

वहीं किंजल, अनुपमा से मिलने आएगी और पूछेगी कि वह अनुज के साथ क्यों नहीं गई.

देविका का गुस्सा

देविका, अनुज पर गुस्सा करेगी और अपने प्यार के लिए लड़ने को कहेगी. देविका के कहने पर अनुज एक बार फिर अनुपमा को फोन करेगा.

अनुपमा का प्यार

अनुपमा और अनुज एक समय पर फोन करेंगे. अनु, अनुज से अपने प्यार का इजहार करेगी.

होगा मिलन

अनुपमा और अनुज मिलने का फैसला करेंगे. अनु और अनुज दोनों ही खुश हो जाएंगे.

आद्या को पता चला

आद्या को पता लग जाएगा कि अनुज, अनुपमा को ला रहा है. आद्या का ड्रामा शुरू हो जाएगा लेकिन देविका उसे थप्पड़ जड़ देगी.

आद्या को झटका

देविका, आद्या से कहेगी कि उसे सच पता है कि अनुज और अनुपमा को अलग करने के पीछे वही है. यह सुनकर आद्या चौंक जाएगी.

अनुपमा करेगी इंतजार

वहीं अनुपमा मुंबई पहुंचकर अनुज के फोन का इंतजार करती दिखाई देगी.

नया ट्विस्ट

अब नए ट्विस्ट में देखना होगा कि क्या अनुज और अनुपमा का मिलन होता है या फिर आद्या उनके बीच की दीवार बन जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story