Anupamaa 13th May: श्रुति के सामने अनुज करेगा कुछ ऐसा, नया ट्विस्ट मजेदार

नया एपिसोड

अनुपमा के नए एपिसोड में रेस्टोरेंट की ओपनिंग दिखाई जाएगी.

दिल की बात

इसी दौरान अनुज को पता लगेगा कि यशदीप आज अपने दिल की बात अनुपमा से कहने जा रहा है.

अनुज को जलन

यशदीप की बातें सुनकर अनुज को जलन होगी, लेकिन वह कुछ कह नहीं पाएगा.

श्रुति की जिद्द

ओपनिंग होने के तुरंत बाद ही श्रुति घर वापस जाने की जिद्द पकड़ लेगी.

मिठाई का किस्सा

तभी यशदीप कहेगा कि मुंह मीठा करके जाइए, अनुपमा जी ने मिठाई बनाई है. अनुज मिठाई देखेगा तो सोचेगा यह उसकी फेवरेट है, जिसे अनु ज्यादा नहीं खाने देती थी.

अनुपमा की बात

अब भी अनुज ज्यादा मिठाई उठाने लगेगा, तब अनुपमा रोक देगी.

मानी बात

अनुज एक बार फिर अनुपमा की आंख के इशारे पर मिठाई रख देगा.

श्रुति की जलन

अनुज और अनुपमा की कैमेस्ट्री देखकर श्रुति एक बार फिर जलेगी.

नया ट्विस्ट

नए ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि यशदीप अंगूठी लेकर अनुपमा से अपने दिल की बात कहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story