अनु का नया दुश्मन तैयार, छिन जाएगी सारी खुशियां; नया ट्विस्ट दिलचस्प

Prachi Tandon
May 16, 2024

नया एपिसोड

रेस्टोरेंट के पहले ही दिन अनुपमा लेट पहुंचेगी, जिसकी वजह से यशदीप नाराज हो जाएगा.

यशदीप का गुस्सा

यशदीप बातों ही बातों में जाहिर करेगा कि वहां इमरजेंसी थी, तो यहां भी सिचुएशन कम नहीं थी.

खिलाफ होगा स्टाफ

वहीं तोषू के रेस्टोरेंट में वेटर बनने के बाद रेस्टोरेंट का स्टाफ खिलाफ होना शुरू हो जाएगा.

कामचोरी

वहीं तोषू काम में दिल लगाने की जगह कामचोरी करता दिखाई देगा.

नाराजगी

अनुपमा को बार-बार काम छोड़कर तोषू के पीछे जाते देख यशदीप भी नाराज होगा.

डिंपी का पास्ट

वहीं डिंपी का पास्ट एक बार फिर उसके सामने आकर खड़ा हो गया है. जहां डिंपी डर जाती है और टीटू को सबकुछ बताने की बात करती है.

छिनेंगी खुशियां

अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट में अनु की सारी खुशियां छिनती दिखाई देंगी.

ट्राफी छिनेगी?

अनुपमा एक तरफ सपना ले रही होगी कि यह ट्राफी सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगी, वहीं दूसरी तरफ रेस्टोरेंट के बाहर नारेबाजी शुरू हो जाएगी.

यशदीप बनेगा दुश्मन?

नए ट्विस्ट में रेस्टोरेंट पर ताला लगता और यशदीप का गुस्सा देखने को मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story