Anupamaa 18th May: अनु को बर्बाद करेगा ये शख्स, नए ट्विस्ट में होगा बवाल

Prachi Tandon
May 18, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में तोषू जबरदस्ती कस्टमर से टिप वसूलता नजर आएगा.

अनुपमा का सबक

तोषू को यह सब करता अनुपमा देख लेगी, जिसके बाद वह तोषू को सबक देगी.

यशदीप का गिफ्ट

रेस्टोरेंट में कस्टमर अनुपमा की तारीफ कर रहे होंगे,तभी यशदीप गिफ्ट लेकर आएगा.

अनु की ट्रॉफी

यशदीप, अनुपमा की ट्रॉफी को फ्रेम कराकर लाएगा. और अनु से उसे काउंटर पर रखने के लिए कहेगा.

तोषू की जलन

अनुपमा के लिए तालियां बजती देख और तारीफें सुन तोषू को खूब जलन होगी.

अनुपमा की कसम

अनुपमा ट्रॉफी पर हाथ रखकर कसम खाएगी कि वह इस रेस्टोरेंट में खुद भी गलती नहीं करेगी और किसी को करने भी नहीं देगी.

तोषू-किंजल

वहीं तोषू काम से लौटेगा तो उसे किंजल के प्रमोशन के बारे में पता लगेगा.

होगा झगड़ा

किंजल के प्रमोशन से जलकर तोषू अपनी अकड़ दिखाएगा, जिसमें दोनोंके बीचखूब झगड़ा होगा.

तोषू की कसम

तब तोषू कहेगा कि वह अनु और किंजल दोनों से ज्यादा सक्सेफुल होकर दिखाएगा. और अनु के रेस्टोरेंट के सामने बड़ा रेस्टोरेंट खोलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story