क्या अनुपमा इंडिया लौटेगी? नया ट्विस्ट होगा दिलचस्प

Prachi Tandon
Apr 20, 2024

आज का एपिसोड

अनुपमा के आज के एपिसोड में स्कूल में शूटर्स का अटैक दिखाया जाएगा.

आद्या-परी

एक बार फिर से आद्या को वही सीन याद आएगा, जहां अनुपमा ने पहले परी को गाड़ी से निकाला था.

क्या होगा?

वहीं बाहर अनुपमा और श्रुति साथ मिलकर बच्चों के लिए परेशान हो रहे होंगे.

चलेगी गोली

शूटर्स आद्या और परी को बाहर लाएंगे और तभी गोली चलेगी जो श्रुति को लग जाएगी.

आद्या की धमकी

आद्या अपनी मां से कहेगी कि अगर श्रुति को कुछ हो गया तो वह भी नहीं जी पाएगी.

नया ट्विस्ट

अनुपमा में नए ट्विस्ट को लेकर ऐसे कयास लग रहे हैं कि इंडिया लौटने के बाद वनराज, डिंपी की किसी दूसरे लड़के से शादी कराने लगता है.

अनुपमा की वापसी

डिंपी अनुपमा को सब बता देती है. देखना होगा कि डिंपी की मदद के लिए अनु वापस इंडिया जाती है या नहीं.

कसम

वहीं अनुपमा, आद्या के चेहरे पर हंसी और उसकी श्रुति वापस लाने की कसम खाती है.

क्या होगा अब?

सीरियल में क्या ट्विस्ट आएगा, यह तो अपकमिंग एपिसोड के सामने आने पर ही पता चल पाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story