Anupamaa 25th May: बेटी के ऊपर अनुज ने अनुपमा को चुना; नए ट्विस्ट में पलट जाएगी कहानी?

Prachi Tandon
May 25, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि यशदीप और बीजी रेस्टोरेंट आएंगे और उन्हें सारा सच पता लग जाएगा.

यशदीप

सच जानने के बाद यशदीप शॉक हो जाएगा और उसका अनुपमा से भरोसा उठ जाएगा.

तोषू ने भड़काया

वहीं आग में घी डालते हुए तोषू कहेगा कि अनुपमा पर्सनल फोन लेने बाहर गई थी.

यशदीप का गुस्सा

यह सुनकर यशदीप गुस्सा हो जाएगा और कहेगा कि अगर आप अपनी पर्सनल ड्यूटी सही से निभातीं, तो यह नहीं होता.

अनुपमा टूटी

यशदीप की बातें सुनने के बाद अनुपमा बुरी तरह से टूट जाती है और रोने लगती है.

अनुज ने संभाला

अनुज जैसे-तैसे करके अनुपमा की हिम्मत बांधता है और उसे संभालता है.

आद्या

लेकिन तभी आद्या गुस्से में वहां पहुंच जाती है और अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाती है.

अनुज का गुस्सा

आद्या की बातें सुनकर अनुज भी नाराज हो जाता है और आद्या को जमकर फटकार लगाता है.

नया ट्विस्ट

नए ट्विस्ट में देखना होगा कि कैसे अनुपमा की जिंदगी अब किस तरफ मोड़ लेती है.

VIEW ALL

Read Next Story