कौन हैं अनसूया सेनगुप्ता? कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस जीतने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री

Prachi Tandon
May 25, 2024

बेस्ट एक्ट्रेस

अनसूया सेनगुप्ता ने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम करके इतिहास रच दिया है.

फिल्म

अनसूया सेनगुप्ता को फिल्म 'शेमलेस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉड मिला है.

कान्स में जलवा

अनसूया सेनगुप्ता को कान्स फिल्म फेस्टिवल के 'अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट' में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है.

प्रोडक्शन डिजाइनर

अनसूया सेनगुप्ता एक प्रोडक्शन डिजाइनर भी हैं. वह नेटफ्लिक्स के शो मसाबा-मसाबा का सेट भी डिजाइन कर चुकी हैं.

पढ़ाई

अनसूया सेनगुप्ता ने जादवपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

कान्स नॉमिनेशन पर रिएक्शन

अनसूया सेनगुप्ता ने 'द कोलकाता' को इंटरव्यू में बताया था- 'जब मुझे खबर मिली, जब कॉन्स्टेंटिन ने मुझे बताया कान्स में हमारी फिल्म नॉमिनेट हुई है, तो मैं खुसी से कुर्सी से उछल पड़ी थी.'

करियर

अनसूया सेनगुप्ता ने साल 2009 में आई अंजन दत्ता की फिल्म मैडली बंगाली में सपोर्टिंग रोल किया था.

थिएटर में काम

अनसूया ने कुछ समय तक थिएटर में भी काम किया है. फिर उन्होंने बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर काम करना शुरू कर दिया.

पर्सनल लाइफ

अनसूया ने यशदीप नाम के शख्स से शादी की है.

VIEW ALL

Read Next Story