Anupamaa 27th May: अनुपमा हुई बदनाम, नए ट्विस्ट में आएगा बड़ा मोड़

Prachi Tandon
May 27, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज खोजकर अनु को घर वापस लेकर आएगा.

श्रुति का प्लान

तो वहीं श्रुति घर पर किसी को फोन लगाती है और अनुज से झूठ बोलकर मिलने जाती है.

अनुपमा की हालत बुरी

अगली सुबह अखबरों से लेकर न्यूज चैनल्स में अनुपमा की कॉकरोच कॉन्ट्रोवर्सी फैल जाती है. जिसके बाद अनु बुरी तरह टूट जाती है.

अनुज की कोशिश

अनुज बार-बार अनुपमा की मदद करने की कोशिश करेगा, लेकिन वह उसे संभाल नहीं पाएगा.

आद्या

लेकिन आद्या अपने पापा अनुज को रोकेगी कि बार-बार अनु-अनु करना बंद करे.

श्रुति की चाल

अनुपमा को बुरी तरह से फंसा देख श्रुति मन ही मन सोचेगी कि इस बार रेस्टोरेंट हमेशा के लिए बंद हो जाना ही सही है.

वनराज का ड्रामा

वहीं शाह हाउस में वनराज एक बार फिर अनुपमा से रिश्ता तोड़ने के लिए ड्रामा करेगा.

सदमे में यशदीप

वहीं रेस्टोरेंट में रेड पड़ जाएगी और यशदीप कुछ करने की जगह सदमे में बैठा दिखाई देगा.

नया ट्विस्ट

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रेस्टोरेंट के बाहर जमा लोग पत्थरबाजी कर देंगे. जिसमें बीजी और अनुपमा घायल हो जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story