23 साल छोटी पत्नी शूरा संग अरबाज, मंद-मंद मुस्कुराते दिखे

Varsha
May 15, 2024

23 साल छोटी पत्नी

23 साल छोटी पत्नी शूरा संग नजर आए अरबाज, मंद-मंद मुस्कुराए

शूरा खान के साथ स्पॉट

अरबाज खान एक बार फिर वाइफ शूरा खान के साथ स्पॉट हुए. यहां उनका कैजुअल लुक देखने को मिला.

खूब पोज भी दिए

बांद्रा में पैप्स ने शूरा को हसबैंड अरबाज के साथ स्पॉट किया. दोनों ने खूब पोज भी दिए.

व्हाइट कैजुअल आउटफिट

शूरा खान जहां व्हाइट कैजुअल आउटफिट में दिखीं तो अरबाज भी कुछ ऐसे ही लुक में नजर आए.

शूरा का पर्स

अरबाज खान के हाथ में कॉफी का गिलास है तो शूरा ने पर्स कैरी किया हुआ है.

23 साल का अंतर

मालूम हो, अरबाज खान और शूरा खान के बीच 23 साल का अंतर हैं.

शूरा खान की उम्र

56 साल की उम्र में अरबाज की ये दूसरी शादी की थी. वहीं शूरा खान की उम्र 33 साल है.

पहली शादी

अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा संग हुई थी मगर साल 2017 में तलाक हो गया.

एक बेटा

मलाइका और अरबाज का एक बेटा है अरहान खान. जो हाल में ही एक पॉडकास्ट लेकर हाजिर हुए थे.

VIEW ALL

Read Next Story