500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं अरुणा ईरानी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर शुरू किया.
घर का लिया जिम्मा
अरुणा ईरानी ने घर की जिम्मेदारियां संभाली तो पिता की उनके प्रति राय बदल गई. कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में अरुणा को जल्दी काम मिलने लगा.
महमूद से हुआ प्यार
जब अरुणा ईरानी का ग्लैमर बढ़ा और वह फिल्म हीरोइन के रूप में जम गई तो महमूद को उनसे प्यार हो गया. वह नहीं चाहते थे कि अरुणा बाहर काम करें
फैली अफवाह
इसीलिए महमूद ने अफवाह फैलाना शुरू कर दी कि हम दोनों ने शादी कर ली है. वह लोगों से कहते कि अरुणा अब फिल्मों में काम नहीं करना चाहती.
बनीं मुसीबत
महमूद ने शादी की झूठी खबर फैली, तो फिल्म प्रोड्यूसरों-डायरेक्टरों ने उनसे संपर्क करना बंद कर दिया. उस समय शादीशुदा एक्ट्रेसों को काम नहीं मिलता था.
नहीं मिला काम
इससे अरुणा को काम मिलना बंद हो गया और उन्हें घर बैठना पड़ा. करीब साढ़े तीन साल तक ऐसा ही रहा.
वैंप ने दिलाई पहचान
1980 और 1990 के दौर में उन्हें नेगेटिव रोल मिलने लगे. बुरी मां और क्रूर सास की भूमिकाओं ने उन्हें बाद में वैंप के रूप में पहचान दिलाई.
'बेटा' में बनीं बुरी मां
लेकिन अरुणा ईरानी को जिस रोल ने उन्हें जबरदस्त तारीफें दिलाई थी, वो था लालची और बुरी मां का रोल फिल्म 'बेटा' में.
लालची औरत
फिल्म दिखाया गया है कि वो में बेटे की सारी जायदाद हड़प लेना चाहती है.यहां तक कि बेटे की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए फिल्म में वो अपने बेटे को अनपढ़ तक बनाए रखती हैं
ऐसे आती हैं नजर
इस रोल के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.अरुणा अब अक्सर किसी डांस शोज में बतौर गेस्ट नजर आ जाती हैं.