एक थप्पड़ ने इस सुंदर हीरोइन को बना दिया वैंप

Shipra Saxena
Jul 31, 2023

मंथरा भी बनीं

क्रूर सास के रोल में फेमस हुई ललिता पवार ने रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में भी नजर आईं. इसमें उन्होंने मंथरा की भूमिका निभाई थी.

12 की उम्र में किया काम

एक अमीर परिवार में पैदा हुईं ललिता पवार ने मात्र 12 साल की उम्र में पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' की थी.

पहनती थीं बोल्ड कपड़े

ललिता पवार मूक फिल्मों के दौर में हीरोइन बनीं और अपने समय में उन्होंने पर्दे पर बेहद बोल्ड कपड़े पहने, जिसकी काफी चर्चा हुई.

थप्पड़ कांड

फिल्म 'जंग-ए-आजादी' की शूटिंग के दौरान एक्टर भगवान दादा ने सीन की डिमांड के मुताबिक ललिता पवार को एक थप्पड़ मारा.

बिगड़ा चेहरा

ये थप्पड़ इतना जोर से कुछ इस तरह ललिता पवार को लगा कि उनका चेहरा लकवाग्रस्त हो गया. इस लकवे और गलत इलाज में ललिता पवार की एक आंख भी खराब हो गई.

बनीं क्रूर सास

वी.शांताराम ने समझाया कि वह पर्दे पर लौटें. खुद उन्होंने अपनी फिल्म 'दहेज' में ललिता पवार को क्रूर सास का रोल दिया.

बेरहम सास

इस ट्रेजिक फिल्म में बेरहम सास के रोल को ललिता पवार ने इतने अच्छे ढंग से निभाया कि फिर उन्हें ऐसी ही सास के रोल मिलने लगे.

सास के रोल में हिट

हिंदी फिल्मों में वह बहू को सताने वाली सास का चेहरा बन गईं. सास के रोल में ललिता पवार के मुंह से निकले कुलटा, कलमुंही जैसे शब्द देखने के वालों के दिमाग में करंट दौड़ा देते थे.

पुणे में हुई डेथ

1997 में 81 साल की उम्र में उनका पुणे में देहांत हो गया. लेकिन उनकी क्रूर सास की छवि अभी भी लोगों के दिलों में जिंदा है.

VIEW ALL

Read Next Story