महान वैज्ञानिक आइंस्टीन की जिंदगी पर बनीं 5 फिल्में
Varsha
Jun 01, 2024
76 साल की उम्र में विदाई
14 मार्च 1879 को जन्मे महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने 76 साल की उम्र में 18 अप्रैल 1955 को दुनिया को अलविदा कह दिया था.
आइंस्टीन पर बेस्ड फिल्में
इनके अविष्कारों, फैमिली, दूसरे वैज्ञानिकों से दोस्ती और तमाम विषयों पर लोग सर्च करते हैं. लेकिन इनकी पूरी कहानी आइंस्टीन पर बेस्ड फिल्मों से आसानी से जान सकते हैं.
1. Einstein
साल 2008 में रिलीज हुई इटली फिल्म'आइंस्टीन' में वैज्ञानिक और उनकी पहली पत्नी मिलवा मारिक के रिश्तों को समझा जा सकता है.
अल्बर्ट आइंस्टीन की भूमिका
फिल्म को लिलियाना कैवानी ने डायरेक्ट किया था. तो इटालियन एक्टर विन्सेन्ज़ो अमाटो ने अल्बर्ट आइंस्टीन की भूमिका प्ले की थी.
2. आइंस्टीन और एडिंगटन
साल 2008 में ये टीवी मूवी आई जो कि एक नहीं बल्कि दो दो महान वैज्ञानिकों पर आधारित थी.
एडिंगटन के साथ उनके रिश्ते
यह फिल्म सर आर्थर स्टेनली एडिंगटन और अल्बर्ट आइंस्टीन पर आधारित थी जो उनके सापेक्षता के सिद्धांत के साथ एडिंगटन के साथ उनके रिश्ते को दर्शाती है.
3. आइंस्टीन एंड द बॉम्ब
नेटफ्लिक्स पर मौजूद 'आइंस्टीन एंड द बॉम्ब' लेटेस्ट फिल्म है. जिसे एंथोनी फिलिप्सन ने डायरेक्ट किया है. इसे इंग्लिश में दर्शक ott पर घर बैठे देख सकते हैं.
किस पर आधारित
'आइंस्टीन एंड द बॉम्ब' वैज्ञानिक के हिटलर व जर्मनी से रिश्ते के साथ परमाणु बम से जुड़ी चीजें एक्सप्लोर करती है.
4. I.Q.
अगर कोई हल्की फुल्की फिल्म देखना चाहते हैं तो 'आईक्यू' देख सकते हैं. साल 1994 में आई ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जहां एक युवक आइंस्टीन की भतीजी के प्यार में पड़ जाता है.
5. आइंस्टीन बिग आइडिया
ये डॉक्यूमेंट्री ड्रामा है जो कि वैज्ञानिक के अविष्कारों और सिद्धांतों पर बनाई गई है.