Bollywood Quiz: वो फिल्म जिसमें अनिल कुमार बने थे हेमा मालिनी के दामाद
Vandana Saini
Apr 09, 2024
अनिल कपूर
साल 1979 में आई फिल्म 'हमारे तुम्हारे' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले अनिल कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है और आज भी वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
अनिल कपूर की फिल्में
अनिल कपूर ने अपनी शानदार फिल्मों में अपने दमदाप अभिनय और किरदारों से दर्शकों का खूब दिल जीता, लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि वो कौन सी फिल्म हैं, जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी का किरदार निभाया था?
माधुरी दीक्षित
फिल्म में माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं, जिसमें फिल्म में अनिल कपूर की प्रेमिका और बाद में पत्नी का किरदार निभाया है. फिल्म में माधुरी हेमा मालिनी की बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं.
हेमा मालिनी
फिल्म में हेमा मालिनी का बेहद अहम किरदार है. फिल्म में हेमा एक अहंकारी महिला दुर्गेश्वरी देवी के किरदार में नजर आ रही हैं, जिसको अपने पैसे और दौलत पर बहुत गुरूर होता है, जिसके तीन बच्चे होते हैं. रेखा, नीरज और धीरज.
अनुपम खेर
साथ ही फिल्म में अनुपम खेर भी फिल्म में हेमा मालिनी के भाई डीडीटी यानी दीन दयाल त्रिवेदी के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अपने करीबी दोस्त बांके बिहारी चतुर्वेदी उर्फ बीबीसी के साथ हेमा के ही घर में रहते हैं और दोनों चोर होते हैं.
शक्ति कपूर
फिल्म में शक्ति कपूर ने हेमा मालिनी के पर्सनल सेक्रेटरी शक्ति का किरदार निभाया है, जो हमेशा उनके साथ रहता है और उनके कान भरने के काम करता है. साथ ही हेमा के बच्चों धीरज और नीरज को भड़काता रहता है.
फिल्म के गाने
इस फिल्म में कई सारे गाने थे, जिनको बेहद पसंद किया गया था. गानों में अनिल और माधुरी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था.
अनिल-माधुरी की जोड़ी
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की जोड़ी को हमेशा से ही दर्शकों का बेहद प्यार भी मिला है. दोनों की जोड़ी आज भी फैंस की फेवरेट है.
ये फिल्म है...
हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो है साल 1990 में आई 'जमाई राजा', जिसका निर्देशन ए. कोडंदारामी रेड्डी द्वारा किया गया था. इतना ही नहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंंस दी थी.