लेट शादी करके खुश हैं ये 8 सितारे, एक ने तो 70 की उम्र में लिए फेरे
Varsha
May 02, 2024
सुहासिनी मुले
फेमस एक्ट्रेस सुहासिनी मुले ने 60 साल की उम्र में शादी की. उन्होंने साल 2011 में अतुल गुर्तु संग सात फेरे लिए. पति डॉक्टर हैं.
आशीष विद्यार्थी
आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की. दोनों ने मई 2023 में रुपाली बरुहा संग ब्याह रचाया था.
कबीर बेदी ने 70 की उम्र में
वेटरन एक्टर कबीर बेदी ने 70 की उम्र में परवीन दोसांझ संग शादी की थी. उनकी पत्नी ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं. एक्टर बीवी से 30 साल बड़े हैं.
नीना गुप्ता
किसी जमाने में नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड रिश्ते में थे. दोनों की बेटी मसाला भी है. मगर दोनों की शादी नहीं हो सकी थी.
50 की उम्र में शादी
फिर नीना गुप्ता ने साल 2008 में करीब 50 की उम्र में विवेक मेहरा संग शादी की.
संजय दत्त
लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल हैं. जिन्होंने साल 2008 में मान्यता दत्त से करीब 50 की उम्र में शादी की थी.
संजय दत्त की ये तीसरी शादी
संजय दत्त की ये तीसरी शादी है.पहली शादी रिचा शर्मा और दूसरी शादी रिया पिल्लई से हुई थी.
मिलिंद सोमन
फैंस के फेवरेट और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन ने साल 2018 में सात फेरे लिए. उनकी वाइफ का ना्म अंकिता है.
मिलिंद सोमन ने किस उम्र में शादी की
शादी के वक्त मिलिंद सोमन की उम्र 52 साल थी. एक्टर की पहली शादी Mylène Jampanoï से हुई थी.
सचिन श्रॉफ
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जो इन दिनों तारक मेहता के रोल में नजर आ रहे हैं.
50 साल की उम्र
सचिन श्रॉफ ने 50 साल की उम्र में गर्लफ्रेंड चांदनी संग शादी की थी. एक्टर की पूर्व पत्नी जूही परमार हैं.