सैफ का बेटा, जान्हवी और महिमा मकवाना, आ रही तगड़ी फिल्म!

Varsha
Apr 17, 2024

इंट्रस्टिंग फिल्म

अगर बहुत दिन से आपने किसी बड़ी और इंट्रस्टिंग फिल्म के बारे में नहीं सुना है तो अब आप दिल थाम लीजिए.

इब्राहिम अली खान

'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं.

लव ट्रांयगल

वो भी, एक लव ट्रांयगल वाली फिल्म से. गजब की बात तो ये है कि इस फिल्म में सारा के भाई के साथ जान्हवी कपूर और महिमा मकवाना हो सकती हैं.

जान्हवी, महिमा और इब्राहिम

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जान्हवी, महिमा और इब्राहिम ने एक रोम-कॉम वाली फिल्म साइन की है.

स्क्रिप्ट और कास्टिंग

कहा तो ये भी कहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग कंफर्म हो चुकी है. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं.

अगले साल

जान्हवी कपूर, महिमा मकवाना और इब्राहिम की ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर आ सकती है.

स्टारकिड्स

हालांकि अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. न ही स्टारकिड्स ने इसे लेकर कोई जानकारी दी है.

शशांक खेतान

इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करने वाले हैं. ये लव ट्रांयगल 'मैं तेरा हीरो' की तरह हो सकता है. जहां रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का भी होगा.

VIEW ALL

Read Next Story