बहुत वहमी हैं जान्हवी कपूर, बुरी नजर से लगता है इन्हें डर

वहमी होने को लेकर

जान्हवी कपूर जल्द ही 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रमोशन के बीच उन्होंने वहमी होने को लेकर बातचीत की.

खुद बताया

'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने बताया कि वह काफी वहमी हैं. वह धर्म, कर्म और रिचुअल्स में काफी यकीन रखती हैं.

बुरी नजर

उन्होंने बताया कि वह तो किसी प्रोजेक्ट के पूरा होने से पहले कुछ बताती तक नहीं हैं. क्योंकि उन्हें वहम रहता है कि बुरी नजर न लग जाए.

कब बताया ये सब

ये बातें तब शुरू हुईं जब जान्हवी कपूर से पूछा गया कि क्या 'सिंबा' उनके हाथ से इसलिए छूट गई क्योंकि उन्होंने फिल्म के ऐलान से पहले सबको इसके बारे में बता दिया था?

नजर लगने का डर

तब जान्हवी कपूर ने साफ किया कि वह खुद काफी ज्यादा इन बातों का ध्यान रखती हैं कि फिल्म के ऐलान से पहले कुछ न किसी को बताए क्योंकि नजर लग जाती है.

नहीं बताती किसी को कुछ

फिल्म की शूटिंग सेट पर हो रही होती है और तभी भी कोई पूछता है कि कैसा चल रहा है शूट तो वह कह देती हैं कौन सी फिल्म और शूटिंग.

बुरी नजर की वजह से

यहां जान्हवी कपूर का साफ साफ मतलब था कि वह बुरी नजर न लग जाए इसलिए किसी को भी पहले कोई जानकारी नहीं देती हैं.

कैसा भरोसा

जाहन्वी कपूर ने ये भी बताया कि वह बहुत सुपरस्टीशियस हैं. वह सही गलत के मिलने वाले साइन-ऊर्जा में भी भरोसा रखती हैं.

ऐसे कैसे

जान्हवी कब ऐसी बन गईं? तो उन्होंने बताया कि वह जिम्मेदारियां आने के बाद से ऐसी बन गईं.

मां की वजह से

जान्हवी ने बताया कि उनकी मां इन बातों में बहुत विश्वास रखती हैं. तो वह भी ये सब फॉलो करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story