'अनारकली' बनीं करीना कपूर, कजरारी आंखों से कर गईं घायल

Varsha
Apr 30, 2024

करोड़ों दीवाने

करीना कपूर खान की खूबसूरती के तो करोड़ों दीवाने हैं, लेकिन जो फोटोज उन्होंने अब शेयर की है, वो देखकर तो हर कोई घायल हो जाएगा.

बेहद खूबसूरत

वैसे तो करीना कपूर बिना मेकअप भी काफी अच्छी लगती हैं. मगर इस बार उन्होंने ऐसा अंदाज दिखाया है जो पहले कभी नहीं देखा गया.

अनारकली

करीना कपूर की तस्वीरों को देख कुछ उन्हें अनारकली कह रहे हैं तो कुछ उन्हें बेगम कपूर.

दिलकश अंदाज

30 अप्रैल को करीना ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से तस्वीरें शेयर की हैं. जहां वह बेहद दिलकश अंदाज में नजर आ रही हैं.

व्हाइट-गोल्डन रंग का सूट

करीना कपूर खान ने इन फोटोज में व्हाइट-गोल्डन रंग का अनारकली सूट पहना है.

आंखें इतनी खूबसूरत

सबसे खास है उनकी आंखों का मेकअप. आंखें इतनी खूबसूरत लग रही है कि नजरें हटाना मुश्किल हो जाए.

कजरा मोहब्बत वाला

करीना कपूर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कजरा मोहब्बत वाला.

बेबो की तारीफ

फैंस जमकर करीना के लुक और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स बेबो की तारीफ से भर चुका है.

क्रू में

करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार क्रू में तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story