5 मिनट की मुलाकात... और परिणीति चोपड़ा ने कर लिया राघव चड्ढा से शादी का फैसला

Mridula Bhardwaj
Apr 30, 2024

राघव चड्ढा से शादी का फैसला

परिणीति चोपड़ा ने खुलासा किया है कि सिर्फ 5 मिनट की मुलाकात में उन्होंने राघव चड्ढा से शादी का फैसला कर लिया था.

लव स्टोरी

परिणीति चोपड़ा ने राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर राघव चड्ढा के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया.

लंदन में मिले

परिणीति ने कहा, 'हम लंदन में मिले थे. मैं आमतौर पर लोगों को हाय बोलती हूं और आगे बढ़ जाती हूं, लेकिन इस बार कुछ अलग था.'

ब्रेकफास्ट पर मिले

'मैंने राघव से कहा कि ब्रेकफास्ट के लिए मिलते हैं. हमारी टीम को मिलाकर करीब 8-10 लोग थे, जो अगले दिन ब्रेकफास्ट पर मिले.'

पांच मिनट की मुलाकात

'मुझे कोई आइडिया नहीं था कि राघव क्या करते हैं. मैं राघव से मिली. पांच मिनट में मैं जानती थी कि मैं इस आदमी से शादी करने वाली हूं.'

उन्हें देख रही थी

'मैं नहीं जानती थी कि राघव शादीशुदा हैं या नहीं, उनके कोई बच्चे हैं, वह कितने साल के है. वह ब्रेकफास्ट के वक्त मेरे सामने थे और मैं बस उन्हें देख रही थी.'

अंदर से कोई आवाज

'मैं सोच रही थी कि मैं इस आदमी से शादी करने वाली हूं. मेरे अंदर से जैसे कोई आवाज आ रही थी.'

24 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर 2023 में उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे.

राघव चड्ढा हैं नेता

परिणीति चोपड़ा एक एक्ट्रेस हैं, जबकि राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के एक नेता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story