सगाई के बाद टूटा इन सितारों का रिश्ता, शादी की बनते-बनते रह गई बात

Prachi Tandon
Apr 29, 2024

करिश्मा-अभिषेक

इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक, अभिषेक-करिश्मा ने कई साल डेट करने के बाद अपनी सगाई अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन पर अनाउंस की थी. लेकिन दोनों सगाई के चार महीने बाद ही अलग हो गए.

सलमान-संगीता

कई साल डेट करने के बाद सलमान और संगीता ने भी शादी करने का फैसला लिया था. कहा जाता है कि दोनों की शादी के कार्ड भी बंट गए थे, लेकिन फिर दोनों अलग हो गए.

अक्षय-रवीना

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय और रवीना ने सीक्रेटली सगाई की थी. लेकिन फिर कुछ समय बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

शिल्पा शिंदे-रोमित राज

शिल्पा शिंदे और रोमित राज की भी शादी होने वाली थी, लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया.

चारू-नीरज

चारू और नीरज की साल 2016 में सगाई हुई थी और वह उसी साल शादी भी करने वाले थे. लेकिन किन्हीं वजहों से दोनों का रिश्ता टूट गया.

विवेक-गुरप्रीत

विवेक ओबरॉय ने गर्लफ्रेंड गुरप्रीत गिल से सगाई की थी, लेकिन शादी से पहले ही दोनों अलग हो गए थे.

करिश्मा-उपेन

करिश्मा और उपेन ने भी सगाई की थी. लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच सकी.

रश्मिका-रक्षित

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने रक्षित शेट्टी से सगाई की थी. लेकिन शादी से पहले ही दोनों अलग हो गए.

साजिद-गौहर

साजिद खान और गौहर खान ने भी सगाई की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका था.

VIEW ALL

Read Next Story