6 महीने से नहीं खाया-रोटी चावल...टीवी एक्ट्रेस अब रोहित शेट्टी के शो में दिखाएंगी दम

Prachi Tandon
May 26, 2024

अदिति शर्मा

रब से है दुआ सीरियल फेम अदिति शर्मा अब रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में नजर आने वाली हैं.

KKK14 के लिए एक्साइटेड

अदिति शर्मा ने हाल ही में ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है.

स्ट्रिक्ट डाइट

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी स्ट्रिक्ट डाइट के बारे में बताया है. जहां एक्ट्रेस ने कहा, उन्होंने पिछले 6 महीने से रोटी-चावल नहीं खाया है.

नहीं खा रहीं कार्ब्स

अदिति ने कहा, मैंने अपने कार्ब्स काफी कम कर दिए हैं. मुझे पता है कार्ब्स एनर्जी देते हैं लेकिन प्रोटीन से मसल्स बनाने में मदद मिलती है.

जंक-फैट फूड से दूरी

अदिति ने ई-टाइम्स को इंटरव्यू में कहा, वह बिल्कुल भी जंक और फैट फूड नहीं खा रही हैं.

रोटी-चावल भी नहीं खाए

अदिति ने बताया, ईमानदारी से कहूं तो मैंने लंबे वक्त से रोटी-चावल नहीं खाए, मुझे लगता है मैंने पिछले 6 महीने से रोटी नहीं खाई है.

लेती हैं प्रोटीन

अदिति शर्मा ने बताया, लेकिन मैं पनीर और दाल खाने की कोशिश करती हूं. दालों में काफी प्रोटीन होता है.

ले रहीं ट्रेनिंग

अदिति ने बताया, वह खतरों के खिलाड़ी के लिए हाई इंटेसिटी वेट ट्रेनिंग कर रही हैं. MMA की प्रैक्टिस भी कर रही हैं.

वर्कफ्रंट

अदिति शर्मा ने रब से है दुआ, ये जादू है जिन्न का, कलीरें, ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे सीरियल्स में काम किया है.

VIEW ALL

Read Next Story