बिना शादी किए ही मां बन चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Mridula Bhardwaj
Apr 29, 2024

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता ने क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से बिना शादी के ही बेटी मसाबा को जन्म दिया था.

कल्कि कोकलां

कल्कि केकलां की एक बेटी Sappho है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.

इलियाना डिक्रूज

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने पिछले साल बिना शादी के बेटे कोआ फीनिक्स डोलन को जन्म दिया.

एमी जैक्सन

बेटे एंड्रियाज के जन्म के वक्त अक्षय कुमार की एक्ट्रेस एमी जैक्सन कुंवारी थीं.

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स भी बिना शादी के दो बेटों की मां है.

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने भी अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है.

एकता कपूर

मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर बिना शादी किए सरोगेसी की मदद से एक बेटे की मां बन चुकी हैं.

साक्षी तंवर

साक्षी तंवर ने बिना शादी के साल 2018 में एक बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने दित्या रखा है.

मोना अंबेगांवकर

एक्ट्रेस मोना अंबेगांवकर भी सिंगल मदर हैं. रिपोटर्स की मानें तो उन्होंने बिना शादी के बेटी को जन्म दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story