हेमा मालिनी की 'दुष्ट चाची' बनकर हुईं फेमस, बड़ी-बड़ी आंखें देख डरते थे लोग

Aug 01, 2023

नहीं मिला वो हक

कई कलाकारों को वह जगह और सम्मान नहीं मिल पाता, जिसके वह हकदार होते हैं. मनोरमा हिंदी सिनेमा का ऐसा ही नाम हैं.

असली नाम

मनोरमा का जन्म 16 अगस्त 1926 को लाहौर में हुआ था. उनकी मां आयरिश थीं और पिता भारतीय ईसाई. बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि मनोरमा का असली नाम इरीन आइजैक था.

कम उम्र में किया काम

फिल्म 'खजांची' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में आईं और उनका करियर चल पड़ा. इसके बाद वो पंजाबी फिल्मों की स्टार हीरोइन बन गईं.

बेहद खूबसूरत थीं

मनोरमा अपने समय में सबसे खूबसूरत हीरोइनों में थीं और लक्स साबुन ने उन्हें अपने विज्ञापन का चेहरा बनाया था.

जल्द हुआ तलाक

इस बीच उन्होंने एक्टर राजन हक्सर से शादी की. जो कई बरसों तक चलने के बाद तलाक पर खत्म हुई.

हाव-भाव बेहतरीन

मनोरमा के चेहरे पर खलनायिका के रूप में ऐसे हाव-भाव आते थे कि कोई भी डर जाता था. फिल्म 'सीता और गीता' में मनोरमा ने हेमा मालिनी की दुष्ट चाची का रोल निभाया था.

डर जाते थे लोग

इस रोल में मनोरमा को देखने के बाद लोग उनसे नफरत करने लगे. यहां तक कि हेमा मालिनी भी एक सीन में डर गई थीं.

दमदार रोल

मनोरमा ने अपने करियर के आखिरी दौर में दीपा मेहता की फिल्म 'वाटर' में काम किया था. इसमें वो वृंदावन के एक आश्रम की बेहद कुटिल और आत्याचारी बूढ़ी मुखिया मधुमती के रोल में थीं.

बिगड़े आर्थिक हालात

1980 के दशक में उन्हें काम मिलना लगभग बंद हो गया. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई. महेश भट्ट की फिल्म 'जुनून' में काम करने का उन्हें जब पैसा मिला तो वह बहुत खुश हुई और बोली, आज मैं नहा पाऊंगी.

ऐसे हुई मौत

मनोरमा 2007 में स्ट्रोक की शिकार हुई थीं. फरवरी 2015 में उनकी मृत्यु हुई तो वह लगभग अकेली थीं.

VIEW ALL

Read Next Story