50 की उम्र में ऐसी दिखती हैं 'परदेस' की 'गंगा', देखिए तस्वीरें

Varsha
May 11, 2024

'परदेस' की 'गंगा'

'परदेस' की 'गंगा' को कोई कैसे भूल सकता है. वो सादगी भरा अंदाज जिसने हर किसी का दिल जीत लिया था.

शाहरुख खान के साथ

इस रोल को निभाया था महिमा चौधरी ने. शाहरुख खान के साथ हर कोई उन्हें देख इंप्रेस हो गया था.

अर्जुन और गंगा

'परदेस' को सुभाष घई ने बनाया था. जिसमें अर्जुन (शाहरुख खान), गंगा (महिमा चौधरी) और राजीव (अपूर्व अग्निहोत्री) तीन अहम किरदार थे.

हिट थी फिल्म

फिल्म ने लोगों का तो दिल जीता ही था साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी छप्पड़फाड़ कमाई की थी.

करियर

'परदेस' वहीं फिल्म है जिससे महिमा चौधरी ने करियर शुरू किया और रातों रात हिट हो गईं.

50 साल की

अब महिमा चौधरी 50 साल की हो गई हैं. मगर उनका अंदाज जरा भी नहीं बदला है.

मुस्कुराहट और फिटेनस

आज भी उनकी मुस्कुराहट और फिटेनस वैसी ही है. ये तस्वीरें एकदम लेटेस्ट है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट

शनिवार को वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जहां उनका डेनिम कपड़ों में ये कैजु्अल लुक देखने को मिला.

कमबैक करने वाली हैं

वैसे तो लंबे समय से महिमा चौधरी एक्टिंग से गायब है. मगर जल्द ही वह कमबैक करने वाली हैं.

आखिरी फिल्म

उनकी आखिरी फिल्म साल 2016 में आई थी जिसका नाम 'डार्क चॉकलेट' था.

VIEW ALL

Read Next Story