2 पत्नी और 4 बच्चे, क्या अब तीसरी बीवी लाएंगे अरमान मलिक? जानें सच

Varsha
May 11, 2024

पर्सनल लाइफ

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी दो पत्नी और चार बच्चे हैं.

तीसरी शादी के गॉसिप्स

मगर बीच बीच में उनकी तीसरी शादी के गॉसिप्स भी चलते रहते हैं. इस बार खुद उन्होंने ही इस बारे में रिएक्ट किया है.

इंफ्लूएंसर का भी तांता

हाल में ही वह एक यूट्यूबर की बहन की शादी में पहुंचे थे. जहां सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का भी तांता लगा था.

पुनित सुपरस्टार ने पूछा सवाल

इस पार्टी में बिग बॉस फेम पुनित सुपरस्टार भी पहुंचे थे. उन्होंने ही यहां अरमान मलिक से तीसरी शादी पर सवाल किया.

शादी में पहुंचे

अरमान मलिक इस पार्टी में पहली वाइफ पायल मलिक के साथ पहुंचे थे. जब उनसे तीसरी शादी को लेकर सवाल हुआ तो वह भी उनके साथ ही मौजूद थीं.

तीन चार घंटों में ही निपटा

अरमान मलिक कहते हैं कि अगर वह अब ऐसा कुछ करेंगे तो उनकी दोनों पत्नियां उन्हें नहीं छोड़ेंगी. दोनों तीन चार घंटों में ही निपटा देंगी.

सोच भी नहीं सकते

वह आगे कहते हैं, 'पायल और कृतिका के अलावा मैं तीसरी शादी या कुछ ऐसा सोच भी नहीं सकता हूं.'

तीसरी शादी नहीं कर रहे

इसके बाद पुनीत सुपरस्टार साफ करते हैं कि वह अरमान मलिक तीसरी शादी नहीं कर रहे हैं. वह तो अपनी दोनों पत्नियों के साथ खुश हैं.

पायल मलिक

अरमान मलिक की पहली शादी पायल मलिक से हुई. इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं. एक बेटी और दो बेटे.

कृतिका मलिक

दूसरी शादी उन्होंने कृतिका मलिक से की. इस शादी से भी उनका एक बेटा है.

बहन जैसा रिश्ता

अरमान मलिक की दोनों पत्नियों में बहन जैसा रिश्ता है. पूरा परिवार मिलकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story