परिणीति-राघव चड्ढा का घर तो देख लिया, अब जानिए कौन ज्यादा अमीर?

Shipra Saxena
Apr 18, 2024

बीते साल

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी बीते साल 24 सितंबर, 2023 को हुई थी.

सात फेरे

इन दोनों ने राजस्थान के उदयपुर से शादी की थी.

लाइमलाइट

शादी के बाद ये दोनों सितारे काफी ज्यादा लाइमलाइट में हैं.

कौन ज्यादा अमीर?

लेकिन सवाल ये उठता है कि परिणीति और राघव में से कौन ज्यादा अमीर है.

कई फर्मों में काम किया

आप नेता राघव चड्ढा खुद एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. इन्होंने कई फर्मों में काम भी किया है.

कुल संपत्ति

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक राघव चड्ढा की कुल संपत्ति करीबन 50 लाख है. जिसमें 52, 839 इंश्योरेंस पॉलिसी, 14,57,806 सेविंग्स और 30 हजार कैश है.

90 ग्राम गोल्ड

इसके अलावा 90 ग्राम गोल्ड है जिसकी कीमत करीबन 4.94 लाख है.

नेट वर्थ

इसी रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ कुल 60 करोड़ से ज्यादा है. इसके अलावा एक्ट्रेस कई सारे ब्रांड की एंबेसडर हैं.

सी-फेसिंग घर

इन ब्रांड्स में कुरकुरे, माजा, नीविया और पैंटीन के अलावा कई हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस का मुंबई में सी-फेसिंग घर भी है.

कार कलेक्शन

परिणीति के पास कार का बेहतरीन कलेक्शन है. जिसमें ऑडी 6, जैगुवार XJL,ऑडी 5 शामिल हैं.

चमकीला

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'चमकीला' फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story