क्यों गंदे नाले में कूद जाते थे रणबीर कपूर? किस्सा है मजेदार

Prachi Tandon
Apr 18, 2024

कपिल शर्मा शो

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर ने अपने बचपन के कई किस्से बताए थे.

खूब थे शैतान

बचपन के किस्से बताते हुए रिद्धिमा कपूर ने बताया था कि वह और रणबीर बहुत शैतान थे.

नाले में कूद जाते

रिद्धिमा का कहना था कि जब वह अपने दादा जी के घर जाते थे तो वहां पीछे एक नाला होता उसमें कूद जाते थे.

केकड़े पकड़ते

रिद्धिमा का कहना था वह और रणबीर दोनों नाले में केकड़े पकड़ते थे.

गंदा नाला

कपिल के पूछने पर रिद्धिमा ने बताया था कि नाला गंदा होता था.

संस्कारी हैं बच्चे

नीतू कपूर ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि उनके बच्चे पति ऋषि कपूर की वजह से संस्कारी हैं.

शांत हैं रणबीर

नीतू और रिद्धिमा ने बताया था कि रणबीर रियल लाइफ में एकदम शांत हैं.

बदले रणबीर

नीतू और रिद्धिमा ने बताया पहले रणबीर के सारे एक्सप्रेशन कैमरा के लिए होते थे, लेकिन राहा के आने के बाद से वह फुल एक्सप्रेसिव हो गया है.

रणबीर की फिल्में

नीतीश तिवारी की रामायण, एनिमल का सीक्वल और संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में हैं.

VIEW ALL

Read Next Story