जब 'हीरामंडी' में एक डांस सीक्वेंस के लिए ऋचा चड्ढा ने दिए 99 रीटेक
Vandana Saini
May 11, 2024
ऋचा चड्ढा
साल 2008 में 'ओए लक्की! लक्की ओए' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऋचा चड्ढा इस समय संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आ रही हैं.
'हीरामंडी' में ऋचा
1 मई को रिलीज हुई भंसाली की इस सीरीज में ऋचा चड्ढा लाजवंती उर्फ लज्जो के किरदार में नजर आ रही हैं, जिसको दर्शकों खूब पसंद भी कर रहे हैं.
कपिल के शो में ऋचा
हाल ही में ऋचा चड्ढा टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आईं, जहां एक्ट्रेस ने अपनी सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर कई सारी बातें की.
‘हीरामंडी’ में डांस सीक्वेंस
ऋचा चड्ढा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सीरीज के कुछ बिहाइंड-द-सीन किस्से शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने ‘हीरामंडी’ में अपने एक डांस सीक्वेंस के लिए 99 रीटेक लेने पड़े थे.
सबसे अच्छा दिन बना खराब
ऋचा ने बताया, ‘मेरे साथ कुछ ऐसा हो रहा था जैसे मेरा जो सबसे अच्छा दिन था, वो ही सबसे खराब दिन भी था और जो मेरा सबसे खराब दिन शूटिंग का सबसे अच्छा दिन बन गया'.
99 रीटेक लिए...
ऋचा ने बताया, ‘जब भी डांस सीक्वेंस के दौरान रीटेक की बात आती है तो मेरा सबसे ज्यादा स्कोर रहता है. मैंने एक डांस सीक्वेंस के लिए 99 रीटेक लिए हैं! मैं सेंचुरी मारते-मारते रुकी हूं'.
आसान नहीं होता...
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'ये आसान नहीं होता, जब आपके साथ लगभग 200-300 से कलाकार डांस करते हैं, आपको देख रहे होते हैं, आप बार-बार फेल होते हैं, लेकिन जब आप उसको पा लेते हैं तो ये वाओ वाला मोमेंट हो जाता है'.
मैं कर सकती हूं...
ऋचा चड्ढा ने आगे बताया, 'ये वो वाला मोमेंट होता है जब आप कर लेते हैं, लेकिन आपको लगता है कि मुझे नहीं पता था कि मैं ये कर सकती हूं. ये एक स्पेशल एहसास है!’.
'हीरामंडी' में कलाकार
बता दें, संजय लीला भंसाली की ये पहली सीरीज है, जिसमें मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख जैसे और कई कलाकार नजर आ रहे हैं.