इन सितारों ने पढ़ी डॉक्टरी, लेकिन एक्टिंग को बनाया करियर

साई पल्लवी

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार साई पल्लवी ने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिसन की पढ़ाई की है.

मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर ने सोनीपत के भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है.

पलाश सेन

सिंगर और एक्टर पलाश सेन नेयूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) और गुरु तेग बहादुर अस्पताल से मेडिसन की पढ़ाई की है.

मियांग चेंग

सिंगर एक्टर मियांग चेंग ने वीएस डेंटल कॉलेज बेंगलुरू से बीडीएस की डिग्री हासिल की है.

अदिति गोवित्रिकर

मिसेज वर्ल्ड रह चुकी एक्ट्रेस-मॉडल अदिति गोवित्रिकर ने मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया. इसके बाद उन्होंने गाइनकालजिस्ट में एमएस किया.

अक्षांशा सिंह

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' फेम एक्ट्रेस अक्षांशा सिंह ने फिजोयोथेरेपिस्ट की पढ़ाई की है.

भरत रेड्डी

साउथ इंडियन एक्टर भरत रेटटी ने अर्मेनिया में येरेवन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी मेडिकल डिग्री पूरी की और फिर कार्डियोलॉजी में डिप्लोमा पूरा किया.

अजमल अमीर

साउथ सिनेमा के एक्टर अजमल अमीर ने यूक्रेन से मेडिसिन की पढ़ाई पूरी की है.

आशीष गोखले

एक्टर आशीष गोखले ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने होमटाउन वेलनेश्वर से पूरी की और मेडिसिन की पढ़ाई पुणे से की.

संकेत भोसले

कॉमेडियन-एक्टर संकेत भोसले ने डर्मेटोलॉजी में एमबीबीएस किया है.

VIEW ALL

Read Next Story