बॉलीवुडवालों ने अंबानी खानदान को गिफ्ट में क्या दिया? सबसे महंगा शाहरुख का तोहफा
Varsha
Mar 23, 2024
बॉलीवुडवालों ने क्या गिफ्ट्स दिए
मुकेश अंबानी के लाडले अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में खूब रौनक रही. चलिए बताते हैं आखिर बॉलीवुडवालों ने क्या गिफ्ट्स दिए.
कौन कौन पहुंचा
सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक ने राधिका मर्चेंट और अनंद की शादी के फंक्शन में हिस्सा लिया था.
करोड़ों के गिफ्ट
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सेलेब्स ने जामनगर में हुए इन फंक्शन में महंगे गिफ्ट दिए. किसी ने 5 करोड़ की लग्जरी गाड़ी तो किसी ने डायमंड का कीमती तोहफा.
शाहरुख खान
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान ने कपल को Mercedes Benz 300 SLR गाड़ी दी. जिसकी कीमत 5 करोड़ है.
सलमान खान
सलमान खान ने अनंत अंबानी को एक लग्जरी घड़ी तो राधिका को डायमंड के एयरिंग गिफ्ट किए हैं.
सिद्धार्थ और कियारा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने सोने के प्लेटेडि और डामंड से सजे भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति तोहफे में दी है.
आलिया और रणबीर
आलिया और रणबीर तो आकाश और अनंत के काफी करीब हैं. दोनों ने कपल को एयर जॉर्डन के जूते गिफ्ट किए हैं जिनकी कीमत 16 से 29 लाख रुपये के हैं.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ
DNA रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने राधिका को नेकलेस और अनंत को ब्रेसलेट तोहफे में दिए हैं.
दीपिका और रणवीर
वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कस्टमाइज वॉच गिफ्ट की है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है.
1200 करोड़
कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी बताया गया था कि अंबानी खानदान ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में 1200 करोड़ रुपये का खर्चा किया था.