शिल्पा शेट्टी के बंगले में सबसे खूबसूरत है पूजा घर, देखिए मंदिर की तस्वीरें

Varsha
Apr 18, 2024

शिल्पा शेट्टी का बंगला

शिल्पा शेट्टी का मुंबई के जुहू में बंगला है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है.

सी-फेसिंग बंगले में बड़े बड़े बेडरूम, हॉल, मंदिर, जिम, स्वीमिंग पूल के साथ साथ योग एरिया भी है.

मंदिर

खैर आज बात होगी शिल्पा शेट्टी के घर के मंदिर की. जो कि बेहद खूबसूरत है.

मंदिर की झलक

इस मंदिर की झलक हर त्योहार पर देखने को मिलती है. पर्व के हिसाब से इसकी साज-सज्जा भी बदली जाती है.

लड्डू गोपाल की पूजा

ये तस्वीर है जन्मष्टमी के मौके की. जब लड्डू गोपाल की पूजा के लिए शिल्पा शेट्टी ने कुछ ऐसी तैयारी की थी.

किनारा

शिल्पा शेट्टी के बंगले का नाम 'किनारा' है. इसमें काफी बड़े एरिया में पूजा घर बनाया हुआ है.

धूमधाम से पूजा

शिल्पा शेट्टी हर त्योहार को काफी धूमधाम से मनाती हैं. नवरात्रि हो या गणेश चतुर्थी, हर त्यौहार पर वह पूजा-पाठ करती हैं. मंदिर की झलक भी दिखाते हैं.

मंदिर की डेकोरेशन

पूजा घर के अंदर देवी-देवताओं की प्रतिमा के साथ साथ, फूलों से काफी अच्छी डेकोरेशन देखने को मिलती है.

नवरात्रि

नवरात्रि में शिल्पा शेट्टी के घर में कुछ इस अंदाज में कलश-स्थापना होती है. वह कन्या पूजन भी हर साल करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story