ये हैं तब्बू के दीदी-जीजा जी, विंदू दारा सिंह से भी है रिश्ता!

तब्बू की फैमिली

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के बारे में तो आपने ढेर सारे किस्से सुने होंगे. आज आपको उनकी बहन और जीजा जी से मिलवाते हैं.

फराह नाज

दरअसल तब्बू की बहन फराह नाज भी फिल्मों का हिस्सा रही हैं जिन्होंने आमिर खान से लेकर संजय दत्त संग खूब काम किया है.

हैदराबाद की रहने वाली

हैदराबाद की रहने वाली फराह नाज 9 दिसंबर 1968 को जन्मी और उन्होंने 80-90 के दशक में एक्टिंग के क्षेत्र में काम शुरू किया.

सुपरस्टार संग काम

करियर में उन्होंने राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, अनिल कपूर से लेकर सनी देओल और आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया.

कब हो गईं गायब

करीब 20 साल के करियर में उन्होंने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर वह साल 2005 के बाद सिनेमा से दूर हो गईं.

फराह नाज का बेटा

फराह नाज की पहली शादी 1996 में विंदू दारा सिंह से हुई. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम फतेह है.

तब्बू से रिश्ता

इस नाते तब्बू का कनेक्शन भी विंदु दारा सिंह से बनता है. कभी दोनों जीजा-साली का रिश्ता शेयर करते थे.

तब्बू की बहन का तलाक

मगर फराह नाज और विंदु दारा सिंह के बीच दूरियां आ गई और शादी के 6 साल बाद दोनों ने डिवोर्स ले लिया.

दूसरी शादी

फराह नाज ने तलाक के एक साल बाद साल 2003 में एक्टर सुमित सहगल संग शादी कर ली.

VIEW ALL

Read Next Story