अनंत-राधिका के संगीत में गोल्डन साड़ी पहनकर खूब चमकीं उद्धव ठाकरे की बीवी रश्मि

Shipra Saxena
Jul 05, 2024

रश्मि ठाकरे बेटे तेजस के साथ

अनंत अंबानी के संगीत सेरेमनी में उद्धव ठाकरे की बीवी रश्मि ठाकरे बेटे तेजस के साथ पहुंचीं.

सिल्क प्रिटेंड साड़ी

रश्मि लाइट कलर की चौड़े बॉर्डर वाली सिल्क प्रिटेंड साड़ी पहनकर पहुंचीं.

लुक

गले में पतला सा हार, कान में इयररिंग्स और हाथ में साड़ी से मैचिंग गोल्डन कलर का पर्स पकड़े रश्मि प्यार लगीं.

प्रिटेंड शेरवानी

रश्मि के साथ उनके बेटे तेजस ठाकरे ब्लैक और व्हाइट कलर की प्रिटेंड शेरवानी पहनकर मां के साथ रेड कार्पेट पर नजर आए.

क्लासी लुक

रश्मि ठाकरे का ये सिंपल और क्लासी लुक फैंस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रहा है.

मिनटों में छा गया

अनंत और राधिका के संगीत में रश्मि ठाकरे का ये लुक मिनटों में छा गया.

पेशे से पत्रकार

उद्धव ठाकरे की वाइफ रश्मि ठाकरे पेशे से पत्रकार हैं.

सामना

ये शिव सेना के मुख्य पेज सामना की एडिटर-इन-चीफ हैं.

सोशल मीडिया

वहीं सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है.

तेजस

जबकि उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस अभी राजनीति से दूर हैं और उनका इंटरेस्ट वाइल्ड लाइफ में हैं.

VIEW ALL

Read Next Story