वो ब्रेकअप न हुआ होता, तो आज शादीशुदा होतीं तब्बू

52 साल की हो चुकीं तब्बू

अक्सर लोग सवाल करते हैं कि आखिर 52 साल की हो चुकीं तब्बू आजतक कुंवारी क्यों हैं.

एक रिलेशनशिप वैसा

वैसे तो तब्बू का करियर के बीच में कई सुपरस्टार्स के साथ नाम जुड़ा. मगर एक रिलेशनशिप उनका ऐसा था जो काफी सीरियल रहा.

इनसे जुड़े नाम

तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. एक वक्त था जब उनका नाम साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और डायरेकटर साजिद नाडियाडवाला से जुड़ा था.

10 साल का रिलेशन

मगर अक्किनेनी नागार्जुन संग तब्बू का काफी सीरियस रिलेशनशिप था. कहते हैं दोनों दस सालों तक रिश्ते में रहे.

दिक्कत क्या थी

बस दोनों की लवस्टोरी में सबसे बड़ी दुविधा ये थी कि एक्टर पहले से शादीशुदा थे. ऐसे में तब्बू संग उनका रिश्ता आखिरकार टूट ही गया.

रिश्ता टूटने की वजह

नागार्जुन और तब्बू का रिश्ता टूटने की वजह थी कि एक्टर वाइफ को तलाक नहीं दे रहे थे.

तब्बू ने भी ठान लिया था

बस तब्बू ने भी ठान लिया कि बिना शादी वह रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाएंगी. नतीजा ये हुआ कि दोनों का दस साल का रिलेशनशिप टूट गया.

बस गया होता घर

बस उस रिश्ते के बाद तब्बू पर इतना असर हुआ कि उन्होंने फिर कभी किसी से न तो प्यार किया न ही शादी. इसीलिए कहते हैं कि अगर तब्बू का ब्रेकअप न हुआ होता तो शायद उनका घर बस गया होता.

कुंवारी होने पर तब्बू

'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में तब्बू ने घर बसाने को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि एक गलत पार्टनर संग जिंदगी बिताने से अच्छा है सिंगल ही रहो.

VIEW ALL

Read Next Story