क्रिसमस पार्टी में आपसे नहीं हटेगी लोगों की नजर, ट्राई करें टॉप एक्ट्रेसेज के ये सुपर अट्रैक्टिव लुक्स

Zee News Desk
Dec 16, 2024

क्रिसमस पार्टी में जाने के लिए हर किसी को अलग दिखना बेहद पसंद होता है.

हर साल लोग क्रिसमस पार्टी में जाने के लिए परफेक्ट रेड और व्हाइट आउटफिट की तलाश में रहते हैं.

आज हम आपको बॉलीवुड एकट्रेस की कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे जिसे आप क्रिसमस पार्टी पर कॉपी कर सकते हैं.

स्लीट व्हाइट ड्रेस

कैटरीना कैफ की इस लौंग स्लीट व्हाइट ड्रेस को आप क्लासी हैंडबैग के साथ पहन सकती हैं ये आपको परफेक्ट क्रिसमस पार्टी लुक देगा.

बोल्ड लुक

एक्ट्रेस के इस बोल्ड लुक को आप गोल्ड या डाइमंड ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकते हैं ये आपको पार्टी में बॉसी लुक देगा.

व्हाइट लौंग ड्रेस

अनन्या पांडे की ये व्हाइट लौंग ड्रेस को आप रेड लिपस्टिक और रेड हील्स के साथ पहन कर क्रिसमस पार्टी में जा सकते हैं.

रेड शार्ट ड्रेस

क्रिसमस पार्टी में आप कियारा आडवाणी के इस रेड शार्ट ड्रेस को हाई हील्स के साथ पेयर कर सकते हैं.

फ्लोरल को- ओर्ड

अगर आप ड्रेसज और लौंग गाउन पहन कर थक गई हैं तो आलिया भट्ट का ये फ्लोरल को- ओर्ड सेट आपके लिए परफेक्ट क्रिसमस पार्टी लुक हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story