48 साल के टीवी एक्टर का सालों बाद छलका दर्द, सांवले रंग की वजह से झेलने पड़े रिजेक्शन

Mridula Bhardwaj
Apr 08, 2024

मनीष गोयल

जसबीर जस्सी के गाने 'दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी' फेम एक्टर मनीष गोयल का सालों बाद दर्द झलका है.

सांवले रंग के कारण मिले रिजेक्शन

मनीष गोयल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सांवले रंग के कारण मिले रिजेक्शन और तानों पर बात की.

25 साल की उम्र में मुंबई आया

48 साल के टीवी एक्टर ने कहा, 'मैं 9 साल का था, तब से एक्टर बनना चाहता था और 25 साल की उम्र में मुंबई आ गया था.'

'मैं गुड लुकिंग भी नहीं हूं'

'मुझे अपने रंग की वजह से रिजेक्शन झेलने पड़े. मैं सांवला था और लोगों का कहना था कि मैं गुड लुकिंग भी नहीं हूं.'

'दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी' से मिली पहचान

मनीष गोयल ने 1996 में 'जस्ट मोहब्बत' के साथ टीवी की दुनिया में कदम रखा, लेकिन पहचान म्यूजिक वीडियो 'दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी' से मिली.

लगातार काम के लिए स्ट्रगल कर रहे

मनीष गोयल ने 2010 तक कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया, लेकिन इसके बाद से वह लगातार काम के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.

3 साल में 100 से भी ज्यादा ऑडिशन्स दिए

मनीष ने कहा, 'मैंने तीन साल तक 100 से भी ज्यादा ऑडिशन्स दिए, जिसके बाद मुझे आयुषमान भव में काम मिला.'

एक फिल्म के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया

मनीष ने बताया कि उन्होंने एक फिल्म के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया था, जिसकी वजह से उन्हें बाकी प्रोजेक्ट नहीं मिल पाए थे.

रिजेक्शन्स ने बनाया मजबूत

हालांकि, मनीष गोयल का रहना है कि इंडस्ट्री में रिजेक्शन्स ने उन्हें और भी ज्यादा मजबूत बनाया है, जिसकी वजह से वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story