Anupamaa 12th July: अनुपमा ने अनुज के सामने रखी आखिरी च्वाइस, क्या यही है लीप से पहले का ट्विस्ट?

Prachi Tandon
Jul 12, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनु अपनी बेटी की कड़वी बातें सुनने के बाद रोती नजर आती है.

अनुपमा की तड़प

अनुपमा रोते-बिलखते कहेगी कि वह अनुज के साथ रहना चाहती है. लेकिन उसे अपनी बेटी के लिए अनुज का दिल तोड़ना होगा.

अनुज लौटेगा US

अनुज पूरी शाह फैमिली के सामने कहेगा कि वह अगले दिन की फ्लाइट से यूएस लौट रहा है.

अनुपमा से सवाल

परी तभी सभी के सामने पूछ लेगी कि क्या दादी आप भी अंकल और फूई के साथ यूएस जा रही हैं.

अनुज से बात

अनुपमा कोई जवाब नहीं देगी. जब अनुज घर से निकल रहा होगा, तब अनुपमा उसे मंदिर में आने के लिए कहेगी.

अनुज एक्साइटेड

अनुज को लगेगा कि अनुपमा उसका प्रपोजल एक्सेप्ट करेगी. तो वह दौड़ा-दौड़ा आएगा.

अनुज शॉक

अनुपमा, अनुज को रिश्ते के लिए मना कर देती है. लेकिन अनुज विश्वास नहीं करता उसे लगता है कि अनुपमा मजाक कर रही है.

अनुपमा देगी च्वाइस

अनुपमा, आखिर में अनुज से कहेगी कि उसमें और आद्या में से किसी एक को चुने. यह सुनकर अनुज शॉक रह जाता है.

नया ट्विस्ट

अनुपमा की बातें सुनकर अनुज पूरी तरह से टूट जाएगा. अब देखना होगा कि आगे अनु कैसे वृद्ध आश्रम और अनुज रिहैब पहुंचता है.

VIEW ALL

Read Next Story