'बिग बॉस' के घर में इन कंटेस्टेंट को रहना पड़ा भारी, हालत हो गई थी खराब

Mridula Bhardwaj
Jun 10, 2024

बिग बॉस ओटीटी

'बिग बॉस ओटीटी' एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.

अनिल कपूर

'बिग बॉस ओटीटी' को इस बार अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं, जिसे लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं.

खराब एक्सपीरिएंस

शो के शुरू होने से पहले आइए जानते हैं कि किस-किस कंटेस्टेंट के लिए शो का खराब एक्सपीरिएंस रहा है.

हिमांशी खुराना

बिग बॉस के घर में नेगेटिविटी और ट्रोलिंग की वजह से हिमांशी खुराना डिप्रेशन में आ गई थीं, जिससे उबरने में उन्हें 2 साल लग गए.

शालीन भनोट

शालीन भनोट का शो के दौरान ही ब्रेकडाउन हो गया था और उन्हें सीजन के दौरान थैरेपी ली थी.

सुशांत दिवगीकर

हाल ही में सुशांत दिवगीकर ने खुलासा किया कि वह डिप्रेस होने के बावजूद वह वापसी करने में कामयाब रहे थे.

अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी

शो के दौरान एक साथ होने के बावजूद दोनों ने बिग बॉस के एक्सपीरियेंस को काफी खराब बताया था.

उमर रियाज

उमर रियाज ने भी खुलासा किया था कि शो के बाद वह बाहर आकर काम नहीं कर पा रहे थे और खुद से रही सवाल पूछ रहे थे.

अरहान खान

रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड के रूप में बिग बॉस 13 के घर में एंट्री लेने वाले अरहान खान पर भी अच्छा प्रभाव नहीं पड़ा था.

VIEW ALL

Read Next Story