एक नहीं दो बार टूट चुकी है इन टीवी एक्ट्रेस की शादी

Mridula Bhardwaj
Apr 18, 2024

दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पहली शादी एक्टर शालीन भनौट के साथ की, जिससे उनके एक बेटा शारव भी है.

दलजीत कौर

6 साल की शादी के बाद दलजीत-शालीन का तलाक हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने निखिल पटेल से शादी की, जो नहीं चल पाई.

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी, जिससे एक बेटी पलक है.

श्वेता तिवारी

2007 में राजा से तलाक लेने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन दूसरी शादी भी टूट गई. श्वेता और अभिवन का एक बेटा रेयांश है.

चारू असोपा

चारू असोपा ने बिजनेसमैन से शादी की. फिर रोका नीरज मालवीय के साथ हुआ. चारू ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव से शादी की, लेकिन अब वह अकेली रह रही हैं.

चाहत खन्ना

चाहत खन्ना ने पहले बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से शादी की. इसके बाद फरहान मिर्जा संग शादी की, लेकिन दोनों असफल रहीं.

स्नेहा वाघ

स्नेहा वाघ ने 19 साल की उम्र में अविष्कार दारवहेकर से और फिर 2015 में अनुराग सोलंकी से शादी की.

दीपशिखा नागपाल

दीपशिखा नागपाल ने पहले एक्टर जीत उपेंद्र और फिर केशव अरोड़ा से शादी की. दोनों ही शादी फेल हो गईं.

प्रिया भतिजा

एक्ट्रेस प्रिया भतिजा ने 2009 में जतिन शाह और फिर 2017 में कंवलजीत सलूजा से शादी की. उनकी दोनों शादी परेशानियों से भरी रहीं.

VIEW ALL

Read Next Story