इन टीवी एक्ट्रेस का है 36 का आंकड़ा, एक दूसरे को नहीं पसंद करती फूटी आंख

जानिए वो कौन हैं

टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिनकी लड़ाई हो चुकी है. जानिए वो कौन हैं.

हिना खान

'बिग बॉस सीजन 11' में हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच खूब फाइट हुई.

सारा खान और मधुरा

सारा खान और मधुरा नाइक दोनों ने 'बिदाई' सीरियल में काम किया है.

अनबन

लेकिन जब सारा की अली संग नजदीकियां बढ़ी थीं तो मधुरा संग उनकी अनबन शुरू हो गई थी.

गौहर खान

'बिग बॉस सीजन 7' में तनीषा मुखर्जी और गौहर खान का झगड़ा हुआ.

तनीषा

तनीषा ने गौहर का मजाक उड़ाया था और उन्हें कुक तक कहा था. जिसके बाद दोनों के बीच कोल्ड वार देखने को मिली.

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद और चाहत खन्ना के बीच हुई फाइट तो जग जाहिर है.

चाहत

चाहत ने उर्फी के ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ाया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों का झगड़ा हुआ था.

श्वेता तिवारी

'बिग बॉस 4' में श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा का झगड़ा भी खूब देखने को मिला.

डॉली

शो में डॉली ने श्वेता की निजी लाइफ को लेकर कमेंट कर दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story